गोरखपुर विश्वविद्यालय: बीएससी बायो व मैथ से भरी जाएंगी एजी की 20 फीसद सीटें
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय में पहली बार संचालित हो रहे बीएससी एजी पाठ्क्रमों की 20 फीसद सीटें बीएससी बायो और बीएससी मैथ की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी। ऐसे में वह अभ्यर्थी, जिन्होंने बीएससी मैथ और बायो के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी और उन्होंने आवेदन करते समय में बीएससी कृषि का विकल्प भी भरा था, वह बीएससी एजी में प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इसके लिए उन्हें 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दीक्षा भवन में बुलाया है।
12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा बीएससी एजी में प्रवेश
होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालाजी में प्रवेश भी सोमवार से शुरू होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सोमवार को दीक्षा भवन में सुबह 11 बजे बुलाया है। प्रवेश का सिलसिला दोपहर बाद दो बजे तक चलेगा। सोमवार काे ही इसी समय में पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन के अभ्यर्थियों का प्रवेश भी लिया जाएगा। साेमवार को बीटेक में भी प्रवेश लिया जाएगा।
आवेदन फार्म में विकल्प भरने वाले छात्र ही ले सकेंगे प्रवेश
बीटेक के लिए अनारक्षित और ओबीसी वर्ग में नब्बे अंक तक के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। एससी में 68 अंक तक के अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। एसटी और क्षैतिज आरक्षण के सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को साेमवार व मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। हिंदी, संस्कृत, मनोविज्ञान, दृश्य कला, इतिहास, प्राचीन इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य, अर्थशास्त्र विषय के परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश का सिलसिला भी चल रहा है। कट आफ मेरिट विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
बीबीए के जारी कट आफ मेरिट (11 अक्टूबर)
(11:00 : 12:30 बजे) : अनारक्षित संवर्ग- 120 या इससे अधिक अंक
(12:30-1:00 बजे) : ईडब्लूएस- 106 या इससे अधिक अंक
(1:00-1:30 बजे) : अनुसूचित जाति- 80 या इससे अधिक अंक
(1:00-1:30 बजे) : अनुसूचित जनजाति- 98 या इससे अधिक अंक
(1:30-2:00 बजे)- विशेष संवर्ग।