08 April, 2025 (Tuesday)

Google, Youtube और Gmail ने दोबारा से काम करना किया शुरू, कुछ देर के लिए हो गई थीं डाउन

सर्च इंजन Google, Youtube और Gmail समेत कई सारी Google सर्विस ने अस्थायी तौर पर काम करना बंद कर दिया था। लेकिन कंपनी ने तत्काल इस दिशा में कदम उठाया, जिसके चलते Google की कुछ सर्विस ने दोबारा से काम करना शुरू कर दिया है। Google सर्विस के डाउन होने के चलते ग्लोबली कई सारे यूजर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। Google सर्विस के डाउन होने की सूचना Downdetector की तरफ से दी गई है।

  • Youtube के डाउन होने के चलते अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत ग्लोबल स्तर पर लाखों की संख्या में  यूजर सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले में अभी तक Alphabet की तरफ से कोई टिप्पणी नही की गई है।
  • हालांकि Google की तरफ से कहा गया है कि Google Meet सर्विस को कुछ यूजर्स के लिए रिस्टोर कर लिया गया है। वही जल्द ही बाकी यूजर के लिए Google Meet सर्विस को रिस्टोर कर लिया जाएगा। कंपनी ने इस मामले के मामले जानकारी होने की बात कही है और जल्द ही इस मामले में ठीक करने की बात कही है।
  • Youtube ने भी सर्विस डाउन होने की बात कही है और जानकारी दी है कि Youtube टीम प्रॉब्लम को ठीक करने का काम कर रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 

हालांकि Yotube, Gmail समेत Google की अहम सर्विस किस वजह से डाउन हो गई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही दी गई है। लेकिन यह इस तरह का पहला मामला नही है। इस साल अगस्त माह में Google की कुछ सर्विस के साथ इस तरह का इश्यू देखा गया था, जहां ऑनलाइट सर्विस जैसे Youtube और Gmail डाउन हो गई थीं। साथ ही पिछले माह भी यूजर को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *