23 November, 2024 (Saturday)

Google की ये हैं शानदार ट्रिक्स, आपको भी नहीं होगी इनकी जानकारी

वर्तमान में ज्यादातर लोग किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर आप भी करते होंगे। यदि आपसे पूछा जाए कि आप गूगल की कितनी ट्रिक्स के बारे में जानते हैं, तो आप शायद ही इसका जवाब दे पाएंगे। आज हम यहां आपको गूगल की कुछ ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं…

Barrel Roll

जैसे ही आप गूगल पर Barrel Roll लिखकर सर्च करेंगे, तो आपके सामने कई सारे लिंक आएंगे। इनमें से पहले लिंक को ओपन करें। यहां आपकी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी। अगर आप Barrel Roll के आगे 10 लिखेंगे तो स्क्रीन 10 बार घूमेगी।

Askew Tilt

आप गूगल पर Barrel Roll लिखकर सर्च करेंगे, तो आपके सामने कई सारे लिंक आएंगे। इनमें से पहले लिंक को ओपन करें। यहां आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी।

Festivus

आप गूगल में Festivus लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको आपकी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में एल्यूमिनियम पोल दिखाई देगा। जो कि आमतौर पर नहीं दिखाई देता है।

Zerg Rush

जैसे ही आप गूगल पर Zerg Rush लिखकर सर्च करेंगे, तो आपके सामने कई सारे लिंक आएंगे। इनमें से पहले लिंक को ओपन करें। यहां आपकी स्क्रीन पर कई रंगों की रिंग्स एक साथ ऊपर से नीचे की तरफ गिरेंगी और धीरे-धीरे आपकी स्क्रीन पर जो भी लिखा होगा वह डिलीट हो जाएगा।

Google का नया फीचर

Google हाल ही में एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी 2D फोटो को 3D में कन्वर्ट कर सकते हैं। Google की ओर से कहा गया है कि सिनेमैटिक फोटो के लिए मशीन लर्निंग टूल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फोटो की डेप्थ को मापकर किसी फोटो को 3D बना सकेंगे। ऐसा उस वक्त भी संभव होगा, जब आपकी ओरिजिनल फोटो में कैमरा फोटो की डेप्थ को नही पहचान पाएगा। हालांकि एक वर्चुअल कैमरे की मदद से एक एनिमेटेड स्मूथ पैनिंग इफेक्ट तैयार किया जाता है। इसी तरह के इफेक्ट को फिल्मों में देखा जाता है।

Google फोटो आपके लिए एक ऑटोमेटिकली सिनेमैटिक फोटो तैयार करता है। Google के इस ऐप के इस्तेमाल के लिए जरूरी होगा कि आपका ऐप पूरी तरह से अपडेट हो। यह फीचर आपके फोटो ग्रिड के टॉप पर हालिया हाइलाइट्स के तौर पर उपलब्ध रहेगा। यूजर सिनेमैटिक फोटो को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे। इस माह के शुरुआत में Google की तरफ से अपडेटेड कोलॉज डिजाइन को रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा। हालिया रिफ्रेश्ड कोलॉज में AI का इस्तेमाल करके यूजर को आर्टिस्टिक डिजाइन, शानदार लेआउट उपलब्ध कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *