24 November, 2024 (Sunday)

सोने-चांदी के रेट में आज नहीं हुआ खास बदलाव, जानिए क्‍या है नया भाव

नई दिल्‍ली Gold और Silver की कीमतों में बुधवार को खास तब्‍दीली नहीं हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पीली धातु का अगस्त अनुबंध 47686 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है। वहीं अक्‍टूबर कॉन्‍ट्रैक्‍ट 9 रुपए ऊपर 48005 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। जबकि सितंबर अनुबंध की चांदी की कीमतों में 79 रुपए की तेजी देखी गई, जिससे यह 69582 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

इससे पहले स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 448 रुपये की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 448 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,501 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को अंतररष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस 1,800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहा। कमजोर डॉलर और तेल की ऊंची कीमतों पर आर्थिक विकास की चिंताओं ने सोने की खरीदारी को बढ़ावा दिया है।

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 389 रुपये बढ़कर 46,762 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 397 रुपये की तेजी के साथ 69,105 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,708 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फायदे के साथ 1,806 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.63 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *