मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 473 रुपये मजबूत होकर 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबार में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 1,216 रुपये की तेजी के साथ 66,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सोने की अच्छी भौतिक मांग से घरेलू सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी की कीमत 22.73 डॉलर प्रति औंस रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा, “फेडरल रिजर्व से धीमी दर में बढ़ोतरी की संभावना और अमेरिकी मुद्रास्फीति के ठंडा होने के संकेतों के कारण डॉलर के कमजोर होने से सोने और चांदी की कीमतों में सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार जारी है।”