23 November, 2024 (Saturday)

Gold Price Latest : सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानें आज का रेट

Gold Price Today 20th January 2021 : आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजारों में बुधवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 131 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 49272 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 321 रुपये मंहगी होकर 66122 रुपये प्रति किलो पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 20 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49272 49141 131
Gold 995 (23 कैरेट) 49075 48944 131
Gold 916 (22 कैरेट) 45133 45013 120
Gold 750 (18 कैरेट) 36954 36856 98
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28824 28747 77
Silver 999 66122  Rs/Kg 65801 Rs/Kg 321 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *