19 April, 2025 (Saturday)

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर हनीमून 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर पंजाबी फिल्म हनीमून 25 अक्टूबर 2022 रिलीज होगी।

टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म हनीमून में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म हनीमून इस दीवाली 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।फिल्म को नरेश कथूरिया ने लिखा है।

फिल्म हनीमून की शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थीं। इस फिल्म में सीमा कौशल, सरदार सोही, हार्बी संघा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि और नासिर चिन्योती भी नज़र आयेंगे है, फिल्म का संगीत बी प्राक और जानी द्वारा कंपोज किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *