असली बोतल में नकली शराब, 20 रुपये में होती थी तैयार और बेचते थे 200 में
मेरठ क्राइम ब्रांच और कंकरखेड़ा पुलिस ने डिफेंस एनक्लेव में नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। सात आरोपी गिरफ्तार हैं। भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड्स की बोतलों के रैपर, ढक्कन, बोतलें मिली हैं। इनकी सप्लाई कई ठेकों-होटलों पर थी। जो क्वार्टर ठेके पर डेढ़ सौ से 200 रुपये तक बिकता है, वह 20 रुपये में तैयार हो जाता था। क्यूआर कोड, सील्ड ढक्कन होने से कोई भी नकली-असली में फर्क नहीं कर पाता था।
50 लाख की शराब तैयार
एसएसपी अजय साहनी के अनुसार, कैंट एएसपी सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यह गुडवर्क किया। कंकरखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एनक्लेव के एक मकान में यह फैक्टरी चल रही थी। यहां से जितना सामान मिला है, उससे करीब 50 लाख की शराब तैयार होने का अनुमान है।
कबाड़ियों से खरीदते हैं बोतल
फरार आरोपी संजय एएनए (एक्सट्रा नेचुरल एल्कोहल) उपलब्ध कराता है। कंकरखेड़ा के कासमपुर में यूनाइटेड स्प्रिट डिस्टलरी है। यहां मैकडॉनल, आरएस ब्रांड की शराब बनती है। डिस्टलरी गार्ड हरिओम, अंकित इसके ढक्कन, रैपर, क्यूआर कोड, गत्ते, स्लिप मुहैया कराते हैं। विभिन्न ब्रांड के क्वार्टर, बोतल कबाड़ियों से खरीदते हैं।
सेल्समैन लव कौशिक, देवेंद्र व रोहित नकली शराब को कंकरखेड़ा में सरधना रोड स्थित ठेके पर बेच रहे थे। यह ठेका अनीता सिंह के नाम पर है। पुलिस ने ठेका बंद करा दिया है। आबकारी विभाग को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। बेगमपुल पर खालसा होटल में भी यह शराब बिक रही थी। होटल मालिक कुलनीत सिंह गिरफ्तार है।