24 November, 2024 (Sunday)

गया में चार केंद्रों पर हुई फोकानिया और मौलवी परीक्षा, पहले दिन 65 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

गया जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को फोकनिया और मौलवी की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में सोमवार को पहले दिन  65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गया बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा यह परीक्षा ली जा रही है। जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर 998 परीक्षार्थी शामिल होने हैं।  पहले दिन 933 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 65 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में गया हाई स्कूल में प्रथम पाली दीनियात प्रथम फनिया द्वितीय की परीक्षा संपन्न हुई। व

हीं कासमी मिडिल स्कूल गया में प्रथम पाली में मौलवी छात्राओं की परीक्षा हुई। जिसमें 188 बच्चे उपस्थित हुए। उर्दू कन्या उच्च विद्यालय मारूफगंज में फोकानिया की परीक्षा में 350 छात्राओं की उपस्थिति रही। इसी प्रकार कासमी प्लस टू गया में भी दोनों पारियों में 234 छात्र उपस्थित हुए। गया हाई स्कूल के केंद्र अधीक्षक डॉ. वकार उद्दीन अहमद के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग से परीक्षार्थियों के तापमान की जांच की गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर बनाए गए जांच केंद्र पर परीक्षार्थी की तलाशी ली गई। वहीं मिडिल स्कूल के केंद्र अधीक्षक दीनानाथ प्रसाद के द्वारा भी कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की जांच की गई। उर्दू कन्या उच्च विद्यालय के केंद्र अधीक्षक मुजाहिद हक ने बताया कि 373 परीक्षार्थियों में 350 परीक्षार्थियों की उपस्थिति हुई।

इसी प्रकार कासमी प्लस टू स्कूल गया के केंद्र अधीक्षक डॉ. अमीनुर रब ने बताया कि दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 257 बच्चों की संख्या थी। जिसमें 234 बच्चे उपस्थित हुए। गया हाईस्कूल में तैनात स्टैटिक्स दंडाधिकारी के रूप में विद्यालय अवर निरीक्षक नगर निगम उत्तरी जनार्दन राम में परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षार्थियों के पास इलेक्क्ट्रॉनिक्स डिवाइस, घड़ी कैलकुलेटर आदि की जांच के साथ ही सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही अंदर प्रवेश कराया गया। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा केंद्र एवं उसके आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *