प्लस साइज़ महिलाएं भी बिंदास होकर पहन सकती हैं क्रॉप टॉप से लेकर बिकिनी, बस जानें स्टाइलिंग का सही तरीका



आपको जो अच्छा लगे वहीं पहनें। खुद को पता होता है कि अपने पर क्या जंच रहा है और क्या नहीं? लेकिन फिर भी हम अपने आसपास वालों से पूछ ही लेते हैं कि इस ड्रेस में कैसी दिख रही हूं? दरअसल, हमने ही ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया है, जो कहते फिरते हैं कि मोटी लग रही हो, यह ड्रेस तुम्हारे लिए नहीं बनी है वगैरह-वगैरह। ऐसे शब्दों को सुनकर हम अपना मन यही सोचकर मार लेती हैं कि इसमें हम अच्छे नहीं दिखेंगे। क्रॉप-टॉप, शॉर्ट ड्रेसेज़ और टाइट टी शर्ट्स उनके लिए नहीं बने हैं। हो सकता है कि आप भी प्लस साइज हों और अपनी स्टाइलिंग को लेकर असमंजस में रहती हों, इसलिए आज इस लेख के जरिए आपको प्लस साइज से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स और सच्चाई से रूबरू कराएंगे।
पहनें क्रॉप टॉप
यह सच है कि ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खुद को केवल ब्लैक कलर तक ही सीमित कर लें। प्लस साइजड वुमन ब्लैक के अलावा पेस्टल से लेकर सॉलिड कलर्स तक पहनकर रॉक कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप कलर ब्लॉकिंग के जरिए भी ब्लैक कलर को स्किप करके अपने लुक को खास और ग्लैमरस बना सकती हैं।
आपके लिए नहीं है बिकिनी
ओवरसाइज्ड कपड़े और आप
प्लस साइज़ वुमन अकसर अपने टमी एरिया के फैट को हाइड करने के लिए ओवरसाइज्ड कपड़े पहनने पर जोर देती हैं, लेकिन बहुत अधिक ढीले-ढाले कपड़े आपके पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं। ओवरसाइज्ड वुमन को न तो बहुत अधिक लूज़ और न ही बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनना चाहिए। इसके बजाय, ऐसे कपड़े चुनें, जो अच्छी तरह से फिट हों।
लेटेस्ट ट्रेंड और प्लस साइज़
आपको यह समझना चाहिए कि कोई भी ट्रेंड किसी खास फिगर के लिए नहीं बनाया जाता, बल्कि उसे हर युवती कैरी कर सकती है। बस जरूरत यह है कि उसे पहनने के बाद असहज महसूस न करें। प्लस साइज़ महिलाएं ऐसे कपड़ों का चयन करती हैं, जो उनका टमी छुपा सके जबकि टमी छिपाने के चक्कर में कई बार महिलाएं गलत आउटफिट चुन लेती हैं, जो उन्हें और भी मोटा दिखाते हैं। ज्यादा कसे और लेयरिंग वाले कपड़े आपके वजन को उभारते हैं। ध्यान रखें, कभी किसी को देखकर आउटफिट न चनें, बल्कि पहले आउटफिट की फिटिंग को ट्राई करें और फिर उसे खरीदें।