सहेली ने दोस्त के साथ मिलकर ली बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा की जान, जानिए हत्या की वजह
हरियाणा के पलवल जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा की उसकी सहेली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर सहेली और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी रामचंद जाखड़ ने बताया कि टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी रमेश चंद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बड़ी बेटी ऋतु एमकेएम कॉलेज होडल में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा था। गुरुवार को सुबह 9 बजे अपनी सहेली ज्योति के साथ घर से कॉलेज गई थी। ऋतु और ज्योति दोनों अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ती थीं।
पीड़ित पिता का कहना है कि गुरुवार देर शाम उन्हें पता चला है कि उसकी बेटी ऋतु की ज्योति ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्त अलावलपुर गांव निवासी पवन प्रजापत के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी है।
हत्या के बाद आरोपियों ने छात्रा की लाश को छुपाने की नीयत से आगरा कैनाल किठवाड़ी से अलावलपुर की तरफ जाने वाले रास्ते खजूरका गांव के पास झुंडों में फेंक दिया था। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योति ने पवन को पहले बताया था कि ऋतु के एक रिश्तेदार ने कुछ साल पहले उसे कथित रूप से परेशान किया था। उन्होंने कहा कि ऋतु को इसके बारे में पता था और इसके चलते उन्होंने उनके बीच रंजिश चल रही थी, जिसके बाद दोनों ने उसे मारने की साजिश रची।
पवन ने ज्योति से कहा कि वह सुबह ऋतु से उसके कॉलेज जाने के लिए कहे। चूंकि दोनों एक सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी पवन एक ऑटोरिक्शा में सवार होकर वहां पहुंचा। पवन ने ऑटोरिक्शा चालक को बताया कि उसे रास्ते में कुछ काम है और वे एक नहर के पास वाहन से उतर गए। इसके बाद वे दोनों ऋतु को एक जगह ले गए और उसका गला घोंट दिया और उसके शव को नहर के पास फेंक दिया।
अधिकारी ने कहा कि जब ऑटोरिक्शा चालक को केवल दो लोगों के वापस लौटने पर संदेह हुआ, तो पवन ने उसे बताया कि ऋतु कुछ दवाओं के सेवन के बाद बेहोश हो गई थी और वह बाद में उनके साथ मिल जाएगी। गंतव्य तक पहुंचने के बाद उन्होंने उसे अतिरिक्त रुपयों का भुगतान किया और उससे कहा कि वह किसी को कुछ भी न बताए। हालांकि, ऑटो चालक ने नजदीकी पुलिस बूथ पर जाकर सारी घटना बता दी।
ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पवन फरार है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।