कानपुर के जिला अस्पताल में लगने लगा कोरोना का मुफ्त बूस्टर डोज
कानपुर : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार पहल कर रहा है। कोविड की वैक्सीन बराबर कोविड सेंटरों पर लग रही हैं और अब जिला अस्पताल उर्सला में मुफ्त बूस्टर डोज भी लगना शुरु हो गई है। पहले दिन शुक्रवार को 160 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना से बचाव के लिए 18 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को शुक्रवार से कोरोना का मुफ्त बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में इसको लगवाने पर पैसा खर्च करना पड़ता था। केंद्र सरकार के बूस्टर डोज को मुफ्त करने के बाद कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने से यह सुविधा मिल सकेगी। जिला अस्पताल उर्सला में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है।
उर्सला अस्पताल की वैक्सीनेशन इंचार्ज संगीता वर्मा ने बताया कि आज से 18 साल से 59 साल तक के लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है। इससे पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकाशन डोज लगाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 160 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक कुल पांच लोगों को टीका लगाया जा चुका है। शाम तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।