मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की शराबबंदी पर सरकार को सलाह, कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई की आज शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार को दी गई सलाह पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री ने राज्य में खुलेआम बिक रही अवैध शराब की सच्चाई को स्वीकार कर लिया है।
श्री विश्नोई ने आज सुबह अपने एक ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश को अगर उत्तरप्रदेश का अनुसरण करना है, तो गांव-गांव बिक रही शराब को रोकें। बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा, ज़्यादा वोट मिलेंगे।
इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को टैग भी किया। सुश्री भारती भी पिछले कुछ दिनों से शराबबंदी को लेकर राज्य में काफी मुखर हैं।
श्री विश्नोई के इस ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस ट्वीट काे कोट करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री ने साफ़गोई से इस सच्चाई को स्वीकारा है कि प्रदेश में आज गांव-गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। पूर्व मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि सरकार के अभियान सिर्फ़ वोट प्राप्ति के लिये ही हैं।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से शराबबंदी को लेकर राजनीति जोरों पर है। पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती इस अभियान में जुटी हैं। उन्होंने पिछले दिनों भोपाल में एक शराब दुकान पर पथराव भी कर दिया था।