विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बिलावल के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा की
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से अफगानिस्तान की स्थिति और आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों पर बातचीत की है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने बयान में कहा कि श्री ब्लिंकन ने श्री जरदारी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में स्थिरता और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अमेरिका-पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के संदर्भ में भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस साल अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है।
श्री जरदारी ने अपने ट्वीट में कहा , “ एंटनी ब्लिंकन ने फोन किया। मेरे पद ग्रहण के लिए उन्होंने गर्मजोशी से बधाई दी जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”
उन्होंने आगे कहा , “ हमने पारस्परिक व्यापक संबंधों की मजबूती , शांति, विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने गत 27 अप्रैल को पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली थी।