पंचायत चुनाव के लिए फिट रखें स्कूल वाहन- डीएम स्कूल प्रबंधकों के साथ डीएम ने की बैठक



(सिद्धार्थनगर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत वाहन व्यवस्था के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की।
गत दिवस विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समय से वाहनो की मरम्मत साफ सफाई आदि फिटनेस व्यवस्था कर लें जिससे पोलिंग पार्टियों को ले जाने और वापस लाने में कोई असुविधा न हो। वाहनों को निर्धारित स्थल पर समय से भेज दें। वाहनों का नियमानुसार किराया भी बिल प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा। कहा कि आदेश की अवहेलना पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्त, एआरटीओ प्रशासन आशुतोष कुमार शुक्ल, प्रवर्तन प्रवेश कुमार सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।