लखनऊ की नई एसएसपी मंजिल सैनी ने संभाली कुर्सी



लखनऊ की पहली महिला एसएसपी मंजिल सैनी ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया।
मंजिल सैनी ने बुधवार को लखनऊ की एसएसपी के तौर पर ज्वाइनिंग ली। कुर्सी संभालने के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि राजधानी में अपराध रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती है कोशिश होगी अपना सौ फीसदी दे सकूं। बता दें कि मंजिल 2005 की आईपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ ट्रांसफर से पहले वह इटावा में तैनात थीं। गौरतलब है कि सोमवार मंजिल की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक ऊहापोह रही। लखनऊ में उनकी तैनाती की घोषणा के तीन घंटे बाद ही इसे निरस्त कर दिया गया था। नियुक्ति के बाद मंजिल लखनऊ के इतिहास की पहली महिला एसएसपी बनीं हैं।