02 November, 2024 (Saturday)

वित्त मंत्रालय ने जारी की राजस्व घाटे की पांचवीं किस्त, 17 राज्यों को मिले 9871 करोड़ रुपये

कोरोना से लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों को हर जरूरी मदद दे रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अब सरकार ने राज्यों को राजस्व घाटे के तहत पांचवीं बार अनुदान दिया है। इस किस्त में 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक पांचवीं किस्त के जारी होने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 49,355 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर दिया जाता है अनुदान
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है। मालूम हो कि संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के अंतरण के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) की भरपाई के लिए अनुदान दिया जाता है। इन राज्यों को मिली अनुदान की पांचवीं किस्त
15वें वित्त आयोग ने जिन राज्यों की सिफारिश की थी उनमें आंध्रप्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

2021-22 में कुल 1,18,452 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश
15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 में 17 राज्यों को कुल 1,18,452 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की है। इसमें से अब तक 49,355 करोड़ रुपये यानी 41.67 फीसदी जारी किए जा चुके हैं। यह राशि कुल 12 मासिक किस्तों में दी जानी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *