फाइनल से पहले तीसरे स्थान की जंग, मोरक्को के सामने क्रोएशिया को हराकर इतिहास रचने का मौका
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी मुकाबले पर आ पहुंचा है। पिछले साल की चैंपियन फ्रांस एक बार फिर से फाइनल में पहुंच चुकी हैं, वहीं महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना भी उन्हें टक्कर देने के लिए तैयार है। वहीं फाइनल के अलावा इस वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर कौनसी टीम रहेगी ये देखना भी खास रहेगा। टेबल में तीसरी बेस्ट टीम बनने के लिए मोरक्को के सामने क्रोएशिया की टीम होगी।
मोरक्को और क्रोएशिया में जंग
मोरक्को और क्रोएशिया के बीच शनिवार को जब यहां तीसरे स्थान का मैच खेला जाएगा तो दोनों टीमें अपनी जी जान लगाने के लिए खुद को प्रेरित करेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि अब ताज उनके सिर नहीं सजेगा। मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने कहा, ‘‘आप बहुत निराश हैं। आपने अभी सेमीफाइनल मैच गंवाया है और फिर दो दिन बाद आपको मैच खेलना है।’’
मोरक्को कर चुका है कमाल
मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुका है। वह विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश है। जहां तक क्रोएशिया की बात है तो वह पिछली बार का उपविजेता है। रेगरागुई ने कहा,‘‘मैं समझता हूं कि चौथे स्थान पर रहने से बेहतर तीसरा स्थान हासिल करना है लेकिन मेरे कहने का मतलब है कि हमारी टीम फाइनल में नहीं जगह बना पाई।’’
फ्रांस के खिलाफ झेलनी पड़ी थी हार
मोरक्को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अरब देशों की पहली टीम बनने के बाद फ्रांस से 2-0 से हार गई थी। जहां तक क्रोएशियाई टीम की बात है तो वह इस मैच को भी महत्वपूर्ण मानकर चल रही है। क्रोएशिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 3-0 से पराजित हो गया था। उसके खिलाड़ी हालांकि इस हार की बजाय लगातार दूसरे विश्वकप में पदक हासिल करने को लेकर बात कर रहे हैं।
क्रोएशिया के फारवर्ड लेडी क्रामरिच इसे अपने देश के फुटबॉल नायकों में अमर बनने के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम में से 8 खिलाड़ियों को विश्वकप में पदक जीतने का अहसास है। हमारे कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको ऐसा अनुभव नहीं है। हम फिर से पदक हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह अवसर ताउम्र आपके साथ बना रहेगा।’’