किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर कर रहे काम : नरेंद्र सिंह तोमर
दस महीने से जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम विश्व स्तर पर शीर्ष कृषि उत्पादक देशों में से हैं। केंद्र ने फैसला किया है कि हमारी नीतियां किसानों की आय पर केंद्रित होंगी। इसके लिए पीएम मोदी ने कहा है कि केंद्र और राज्यों को 2022 तक अपनी आय दोगुनी करने के लिए किसानों के साथ काम करना चाहिए। सरकार रोज नई-नई घोषणाओं से उन्हें यह भरोसा दिला रही है कि किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं होगा। बुधवार को मोदी सरकार ने रबी की फसल की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 40 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में निजी निवेश आए, रोजगार के अवसर बढ़े, छोटा किसान तकनीक से जुड़े, मंहगी फसलों की ओर आकर्षित हो, वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पादन कर सकें इसलिए देश में 10,000 एफपीओ बनाने का काम हुआ है। भारत सरकार इस पर 6,850 करोड़ खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में 1,58,000 करोड़ रुपये भेजे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को पूरी तरह लाभकारी बनाने, किसानों को बिचौलियों से बचाने, कृषि में निजी निवेश को बढ़ाने और फसल किसी को भी बेचने की स्वतंत्रता देते हुए कृषि सुधार कानून बनाए गए हैं। कांट्रैक्ट फार्मिंग में भी किसानों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित किया गया है।
छोटे किसान की आमदनी बढ़ाने का हो रहा है प्रयास
बुधवार को दिल्ली में टीएमए की वार्षिक बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि कि हमारे देश में 80 फीसद छोटे किसान हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि छोटा किसान भी अपना उपकरण खरीद पाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी कृषि पैदावार और उपार्जन बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था में योगदान, जीडीपी में हिस्सा बढ़ रहा है।