मांगों को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन
एटा। ऑल इंडिया किसान यूनियन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
किसानों ने मांगें की कि किसानों की उपज को समर्थन मूल्य एमएसपी खरीदने की गारंटी दी जाए, किसान आयोग का गठन किया जाए, सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाए, माफ किए गए कर्ज के लिए बैंक वसूल रही हैं इसे रोका जाए। फसलों की सिंचाई हेतु दी जाने वाली बिलजी का बिल माफ किया जाए। किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 5 हजार की जाए, आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाया जाए। किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लिया जाए। मांग करने वाले किसानों में प्रेमसिंह, अंगूरी राजपूत, कैलाश लोधी समेत आदि किसान शामिल थे।