किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार बोली- सिख समुदाय के कल्याण के लिए कई कदम उठाए
सिख समुदाय के और करीब पहुंचने के लिए मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान समुदाय के हित और कल्याण के लिए किए गए कार्यो विस्तृत विवरण जारी किया है। उल्लेखनीय है सिख समुदाय इस समय किसान आंदोलन में सबसे आगे है।
इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दस्तावेज के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का सिखों से खास नाता है। इसे सिख समुदाय की नाराजगी दूर करने का उपाय माना जा रहा है। दस्तावेज में कहा गया है कि पीएम मोदी के इस रिश्ते को उनके सिख गुरुओं और समुदाय के प्रति आदर सम्मान की भावना और समुदाय के सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यो से समझा जा सकता है।
उन्होंने सिखों की बहादुरी, हिम्मत और उद्यमशीलता का बखान करने के साथ हमेशा सिख गुरुओं के प्रति बेहद आदर दिखाया। सत्ता शीर्ष पर इस तरह के प्रधानमंत्री के रहते सिखों के कल्याण के लिए बहुत से कदम उठाए गए। दस्तावेज में कहा गया कि चाहे गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती रही हो या गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती हो, 84 के दंगों के पीडि़तों को न्याय दिलाने की बात हो या श्री करतारपुर साहिब कारिडोर का मामला, प्रधानमंत्री ने हर मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर सिख समुदाय के हित में काम किया।
इस दस्तावेज में मोदी सरकार द्वारा सिखों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों का विस्तार से जिक्र किया गया है। ‘पावरिंग पंजाब प्रोग्रेस’ नामक भाग में कहा गया कि मोदी के दिल में पंजाब के लिए एक अलग जगह है। राज्य की राजनीति और लोगों से एक लंबा रिश्ता रहा है। उन्होंने इस राज्य के लोगों की चुनौतियों को करीब से देखा है। उन्होंने राज्य की प्रगति को हमेशा सर्वोच्च वरीयता दी। उन्होंने इस राज्य के अरसे से चल आ रहे विभिन्न मुद्दों का निपटारा करने के लिए बहुत शिद्दत से काम कर रहे हैं।