RSS के सरसंघचालक के नाम का फर्जी लेटर वायरल, फॉरवर्ड करने से बचने का आह्वान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चिट्ठी को संघ की ओर से फर्जी करार दिया गया है। विश्व संवाद केंद्र ने इस तरह की चिट्ठी को वायरल करने से बचने का आह्वान किया है। कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने के लिए अराजक तत्वों का एक असफल प्रयास है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से संघ के लेटर हेड पर सरसंघचालक के नाम झूठा पत्र वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर दो-तीन दिनों से चिट्ठी वायरल हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लेटर हेड पर लिखी चिट्ठी में संघ के लोगों का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी सरसंघचालक के नाम की एक चिट्ठी वायरल हुई थी। 2022 में उस चिट्ठी को लेकर संघ ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
इन दिनों वायरल हो रही चिट्ठी के बारे में विश्व संवाद केंद्र की वेबसाइट पर लिखा गया है कि यह संघ को बदनाम करने का प्रयास है, इस तरह के पत्र को शेयर और फॉरवर्ड करने से बचें। पुलिस पूछताछ से बचे, जिम्मेदार नागरिक बनें, संघ के आधिकारिक पेज को फॉलो करें। साथ ही साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।