23 November, 2024 (Saturday)

Facebook डाउन होने से जुकरबर्ग को 52,183 करोड़ रुपये का नुकसान, इस टॉप रैकिंग से खिसके नीचे

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) को जोरदार नुकसान हुआ है। Facebook, WhatsApp और Instagram के डाउन होने से जुकरबर्ग की कमाई काफी कम हो गयी है। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook, Instagram और Facebook  के 6 घंटे तक बंद रहने की वजह से जुकरबर्ग को 52,183 रुपये का नुकसान हुआ है। इससे जुकरबर्ग दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट से एक पायदान खिसककर 5वें पायदान पर पहुंच गये हैं।

जुकरबर्ग के शेयर में भारी गिरावट 

जुकरबर्ग के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में जुकरबर्ग 121.6 बिलियन डॉलर की कमी के साथ Bill Gates से पीछे छूट गये। इससे पहले तक जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज थे। हालांकि Facebook डाउन होने के चलते जुकरबर्ग के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Facebook, WhatsApp और Instagram हुये चालू 

सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook, WhatsApp और Instagram ने दोबारा से काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन सूचना है कि इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रफ्तार पहले से कम है।बता दें कि सोमवार देर रात करीब 9.15 बजे Facebook और उसकी सहायक सोशल नेटवर्किंग साइट्स WhatsApp और Instagram ने ग्लोबली काम करना बंद कर दिया गया था।

यूजर्स को हुई काफी परेशानी 

Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp सर्विस के बंद होने से करीब 40 फीसदी यूजर्स ऐप नहीं डाउनलोड कर पा रहे थे। जबकि 30 फीसदी यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। वही फीसदी को WhatsApp वेब वर्जन के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही थी। बता दें कि यह अब तक की सबसे बड़ा आउटेज था, जिसमें दुनियाभऱ से करीब 10.6 मिलियन रिपोर्ट मिली हैं। इससे पहले अप्रैल में Facebook और Instagram ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे कई घंटे तक दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *