01 November, 2024 (Friday)

Facebook अकाउंट को करना चाहते हैं वेरिफाई, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट के विकास के साथ ही सोशल मीडिया दिन-पर-दिन आगे बढ़ती जा रही है। ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गए हैं। अपनी बात को लोगों तक पहुचाने, अपने जीवन में हो रही अच्छी या बुरी खबरों को शेयर करने के लिए भी हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

इन प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोग भी होते हैं, जो अलग-अलग तरह से हमें प्रभावित करते हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटी भी इन सोशल मीडिया पर होते हैं। इनमें से ज्यादातर के अकाउंट वेरिफाई होते हैं। यह एक खास पहचान है, जिससे हम जान सकते हैं कि यह अकाउंट सही है या नहीं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई कर सकते हैं। फेसबुक के मामले में वेरिफिकेशन आमतौर पर वॉलेंटरी होता है। इसके लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना पडेगा।

जरूरी हैं ये पॉइंट्स

Authentic: अकाउंट एक वास्तविक व्यक्ति का हो या रजिस्टर्ड बिजनेस या अन्य संस्था का प्रतिनिधित्व करता हो।

Unique: अकाउंट किसी व्यक्ति या कंपनी का एकमात्र प्रतिनिधि हो। भाषा-विशिष्ट पेज और प्रोफ़ाइलों के अपवाद के रुप में हो

हर व्यक्ति या कंपनी को केवल एक पेज या प्रोफ़ाइल को सत्यापित करने की अनुमति है। फेसबुक सामान्य रुचि वाले पेज और प्रोफाइल को सत्यापित नहीं करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *