विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल, मिस्र, नेपाल के अपने समकक्षों से की बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने शुक्रवार को इजरायल, मिस्र और नेपाल के अपने समकक्षों से टेलीफोन पर अलग-अलग बात की। इस दौरान जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को और मजबूत करने पर चर्चा की।
इजरायली विदेश मंत्री यायर लापिडो के साथ टेलीफोन पर वार्ता के बाद जयशंकर ने कहा कि वार्ता द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों पर केंद्रित रही। यायर लापिडो ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं, इसे और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से हुई बातचीत के विषय में जयशंकर ने कहा कि वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने को लेकर आशान्वित हैं। उन्होने कहा कि भारत-मिस्र के लिए यह वर्ष विशेष है, क्योंकि यह दोनों देश के राजनयिक संबंधों का 75वां वर्ष है।
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का के साथ द्विपक्षीय संबंधों के साथ विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन और भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण कार्यो को लेकर चर्चा हुई।