कांग्रेस के पाप का पर्दाफाश करें, भाजपा 27 फीसदी से ज्यादा देगी ओबीसी को टिकट : शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि वे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के ‘पाप’ का पर्दाफाश करें और भाजपा ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी से ज्यादा टिकट देगी।
श्री चौहान ने पार्टी के संभाग प्रभारी, प्रभारी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
श्री चौहान ने कहा कि पूरे आत्मविश्वास के साथ महाविजय का इतिहास रचने ओबीसी को न्याय देकर, समाज के सब वर्गों को न्याय देकर सरकार आगे बढ़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करें।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चलते चुनाव को रुकवाने का पाप किया है। सरकार की तैयारी पूरी थी, कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।
श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ग के तीन मुख्यमंत्री कांग्रेस ने नहीं, भाजपा ने दिए। कांग्रेस ने ओबीसी के किसी व्यक्ति को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने षड्यंत्र और महापाप किया है। इनके इस पाप का पर्दाफाश करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि ओबीसी के आरक्षण के साथ चुनाव हों।
श्री चौहान ने स्पष्ट कहा कि भाजपा 27 फीसदी से ज्यादा टिकट ओबीसी वर्ग के लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के सामने पक्ष रख रही है। मॉडिफिकेशन के लिए सरकार अदालत गई है, लेकिन चुनाव की भी पूरी तैयारी करेगी।