23 November, 2024 (Saturday)

महंगी बंदूकों को अब मुफ्त में भी कोई लेने को तैयार नहीं, जानें क्या हुआ ऐसा

कभी शौक से बंदूक खरीदी थी। किसी के पास उतने पैसे नहीं थे तो उधार लिया। आज वही बंदूक कौड़ियों के भाव भी कोई खरीदने को तैयार नहीं। राजधानी के आर्म्स डीलरों के शोरूम पर कोई बंदूक, कोई डबल बैरेल तो कोई रायफल लेकर चक्कर काट रहा है। नए नियम में खिलाड़ियों को छोड़ अन्य कोई व्यक्ति दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकता। ऐसे में जिनके पास तीसरा शस्त्र है, वे उसको औने-पौने दाम में बेच रहे हैं।

पांच हजार रुपए में कोई नहीं पूछ रहा रायफल

राजधानी के एक बड़े आर्म्स डीलर ने बताया कि एक नाली, दो नाली बंदूक को कोई विक्रेता खरीदने को तैयार नहीं है। जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं वे उसे पुलिस के पास जमा नहीं करना चाह रहे हैं। वजह यह है कि पुलिस को देकर तीसरे शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कराएंगे तो हासिल कुछ नहीं होगा। जमा शस्त्र सरकार की सम्पत्ति हो जाएगा। उदाहरण के लिए एक कॉन्ट्रेक्टर ने शौक में तीन असलहे रखे। इनमें एक बंदूक है। वह चाहते हैं कि कभी जो बंदूक 30 हजार रुपए में खरीदी थी उसकी कुछ कीमत मिल जाए। सभी शस्त्र विक्रेताओं ने मना कर दिया। राजधानी में कुल 1200 लोग हैं, जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं। सभी की एक जैसी दिक्कत है। किसी ने कभी 40 हजार रुपए में 315 बोर की रायफल ली थी आज उसके पांच हजार रुपए लगाने को कोई विक्रेता तैयार नहीं है।

10 हजार में डेढ़ लाख की रिपीटर

जिनके पास रिवाल्वर, पिस्टल और रिपीटर है वो अपने शस्त्र धारक मित्रों को फोन कर रहे हैं। कह रहे हैं कि अपनी बंदूक या रायफल जमा कर दो और हमसे रिपीटर खरीद लो। डेढ़ लाख रुपए में खरीदी गई रिपीटर को यदि विक्रेता के पास ले जा रहे हैं तो वह 10 से 15 हजार रुपए कीमत लगा रहा है। ऐसे में लोग अपने परिचितों को बेचना चाह रहे हैं। इसमें भी एक लम्बी प्रक्रिया है। खरीद फरोख्त के लिए एक माह की नोटिस पर डीएम की अनुमति लेनी होगी। कुछ भी अब आसान नहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *