01 November, 2024 (Friday)

अपेक्षित लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु बीइओ ने दिया निर्देश जोगिया ब्लॉक के शिक्षक संकुल की समीक्षा बैठक

(सिद्धार्थनगर)। विकास खण्ड जोगिया के समस्त शिक्षक संकुल की समीक्षा बैठक मंगलवार को बीआरसी जोगिया के सभागार मे खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आंनद की अध्यक्षता में व एसआरजी दया शंकर पांडेय, प्रेरणा सारथी अनुराग तथा समस्त एआरपी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बैठक में मिशन प्रेरणा के ई.पाठशाला के 5वें फेज के सफल क्रियान्वयन और अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बीइओ ने ससमय अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी को निर्देशित किया। बैठक में प्रेरणा साथी का चयन/रजिस्ट्रेशन, दीक्षा ऐप पर सभी  प्रशिक्षण ससमय पूरा करने,मोहल्ला क्लास संचालित करने, प्रेरणा लक्ष्य एप, दीक्षा एप तथा रीड एलांग ऐप इंस्टाल करवा कर नियमित प्रयोग, पुस्तकों में दिए गए क्यू आर कोड को अधिक से अधिक शिक्षकों तथा अभिभावकों से स्कैन कराके पढना/पढाना सुनिश्चित करने, अभिभावकों से नियमित संपर्क कर, मोबाइल विहीन  अभिभावकों का चिन्हीकरण कर उनको दूरदर्शन आदि पर प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रमों को देखने के लिए  हेतु प्रेरित करने, प्रत्येक शनिवार को बच्चों की क्विज में सभी स्कूलों से अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करने व सभी विद्यालयों से आच्छादित गांव  मे संचारी रोग/दस्तक से सम्बंधित जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जाग्रत करने तथा मिशन प्रेरणा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा हुई। बैठक में सभी एआरपी अनुपम सिंह, प्रमोद त्रिपाठी,देवेंद्र त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव व शिक्षक संकुल रामप्रताप शर्मा, धमेंद्र श्रीवास्तव, विजय, उत्कर्ष व विष्णु त्रिपाठी, सहित सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *