25 November, 2024 (Monday)

प्रदर्शनी में पहुॅंचकर योजनाओं की लें जानकारी,-एडीएम

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि प्रदेश मे साढे चार वर्षों मे जो विकास कार्य हुए है वह बेमिसाल है। कोरोना काल मे भी सरकार ने  आमजनमानस का पूरा ख्याल रखा। महामारी के दौर मे निशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू हुआ जो अनवरत जारी है। उन्होने कहा कि साढे चार वर्षों मे सरकार भारी संख्या में नौजवानो को ईमानदारी पूर्वक सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है। 15 लाख लोगो को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टरो मे रोजगार दिया है। इसके अलावा महिलाओं को भी रोजगार से आच्छादित किया गया है।
जिलाधिकारी सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे सूचना विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, इरादे नेक काम अनेक, एवं सोच ईमानदार काम दमदार विषयक पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कर संबोधित कर रहे थे। प्रर्दशनी मे जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को नौकरी एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट मिशन रोजगार, मिशन किसान मिशन शक्ति, ओडीओपी सहित सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, इरादे नेक काम अनेक, एवं सोच ईमानदार काम दमदार पर फोकस कर हुए जानकारी दी गयी थी। डीएम ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शनी के माध्यम से साढे चार वर्षों मे हुए विकास कार्यों को प्रर्दशनी के माध्यम से आम लोगो को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि साढे वर्षो मे उ0प्र0 सरकार ने कृषि क्षेत्र मे चाहे गन्ना मूल्य के भुगतान की बात हो या फिर  कृषको के आय बढाने, उनको कृषि संबंधित बीज दवा आदि सब्सिडी देने अथवा नये तरीके से खेती करने के लिए किसानो को प्रोत्साहित करने का कार्य हो, इन क्षेत्रो मे विशेष कार्य हुआ है। निश्चित रुप से किसानो का आय बढा है और उनमें खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा पर सरकार की ओर से विशेष जोर दिया है। डीएम ने कहा कि उ0प्र0, देश का पहला राज्य है जहां बेसहारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए बजट का प्राविधान किया गया है। प्रदेश का विकास बडी तेजी से चल रह रहा है जिससे आम जनता का विश्वास बढा है।
अपर जिलाधकारी देवी दयाल वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार साढे चार वर्ष में अनगिनत कार्य किए है,। प्रदर्शनी का उद्देश्य यह है कि जनता एक जगह एकत्रित होकर देखे कि उत्तर प्रदेश में कितने कार्य हुए है। यह सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति के दरवाजे पर पहुॅच कर लाभान्वित करने का कार्य किया है कोई भी योजनाओ से अछूता नही हैं। लोग यहां आकर इस प्रदर्शनी को देखे कि वास्तव में कल्याणकारी सरकार क्या होती है। यह कागज पर कल्याणकारी नही बल्कि धरातल पर कल्याणकारी है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार ने जिलाधिकारी को बुके भेट किया। अंत मे  प्रशासनिक अधिकारियों ने 24 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का घूमकर निरीक्षण किया। योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजन से किए जाने की अपेक्षा की।  इस अवसर पर डीआईओ कृष्ण कुमार , जियाउद्दीन अंसारी, अरविंद शुक्ला, दीपक कुमार सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु सहित आमजन उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *