21 November, 2024 (Thursday)

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने बदला काम का तरीका

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने काम करने का तरीका बदल दिया है और 24 घंटे में किसी भी वक्त विशेष प्रवर्तन की कार्यवाही कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने बीते 30 घंटों में 1712 जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के तहत 712 जगहों पर छापे मारकर 3,761 लीटर अवैध शराब ज़ब्त की और 201 मुकदमे दर्ज करते हुए 45 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 7,650 किलोग्राम लहन कार्यवाही में मौके पर नष्ट किया गया। शनिवार को आबकारी विभाग के प्रवर्तन टीम के सदस्यों ने मुरादाबाद जिले में ग्राम अरसनिया व नगला सकटु में दबिश दी और तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।

शराब की तस्करी रोकने के लिये आबकारी विभाग की अलग-अलग टीम गाज़ियाबाद-दिल्ली बॉर्डर, बुलंदशहर में खुर्जा बायपास के पास, अलीगढ़, बागपत सहित विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघनता से लगातार चेकिंग कर रही हैं। जहां भी कोई व्यक्ति पर शक पड़ रहा है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अवैध शराब की बरामदी के बाद उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।

पूरे प्रदेश में हर जिले में कार्यवाही हो रही है और इसी क्रम में बागपत जिले में आबकारी टीम ने मवी कला गांव में चेकिंग की और अपाचे मोटरसाइकिल से तस्करी कर लायी जा रही दो बोतल रायल ग्रीन व्हिस्की एवं चार बोतल रायल स्टैग के साथ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *