पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अब Twitter पर कभी नहीं होगी वापसी, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने दी जानकारी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर वापस आने की अनुमति नहीं देगा। चाहे वह फिर से क्यों न राष्ट्रपति बन जाएं। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने बुधवार को यह बात कही। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पॉलिसी कुछ ऐसी है कि अग आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है, तो आप पूरी तरह से हटा दिए जाते हैं। चाहे आप एक टिप्पणीकार हों, सीएओ हों या एक पूर्व या वर्तमान के बड़े नेता हों। इसी तरह से हमारी पॉलिसी काम करती है।
सेगल ने कहा कि हमारी पॉलिसी यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है कि लोग हिंसा न भड़काए। अगर कोई ऐसा करता है तो हमें उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाना होगा और हामी नीति के अनुसार ऐसे लोग प्लेटफॉर्म पर फिर वापस नहीं आ पाएंगे। बता दें कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल परिसर में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। इस दौरान यहां ट्रंप समर्थकों ने जमकर उपद्रव मचाया था। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए।
इस हिंसा को भड़काने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया गया। कहा गया कि नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के खिलाफ ट्रंप ने अपने समर्थकों को भड़काया, जिसके चलते यह घटना हुई। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके कारण उनपर महाभियोग भी चल रहा है। ट्विटर ने और हिंसा भड़कने के जोखिम की आशंका में डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था। ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान और राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में चार साल गुजारने के दौरान ट्विटर का खूब इस्तेमाल करते थे। जब उनका एकाउंट सस्पेंड हुआ तब इस प्लेटफॉर्म पर उनके 80 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे।