ईवीट्रिक मोटर्स हुई भारत में लॉन्च, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से लेकर थ्री-व्हीलर का करेगी निर्माण



भारतीय ऑटोमेशन कंपनी, पीएपीएल ने ईवीट्रिक मोटर्स को लॉन्च कर दिया है। ईवीट्रिक मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी होगी जो मौजूदा से में भारतीय ग्राहकों की इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को पूरा करने की दिशा में काम करेगी। पीएपीएल, लाइन ऑटोमेशन उपकरण, कन्वेयर्स, रोबोट्स, मेकेनिकल/कंट्रोल डिजाइन, एवं सिम्यूलेशन के आरंभिक निर्माताओं में से एक है।
‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए इस 100% भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव निर्माण उद्यम को लॉन्च किया गया है। ईवीट्रिक मोटर्स ने चरणबद्ध तरीके से लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर सहित ईवी उत्पादों की बेहतरीन श्रृंखला प्रदान करने की दिशा में काम करेगी।
आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है हालांकि इस क्षेत्र में कई कंपनियों ने प्रवेश किया है, लेकिन इस भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की संख्या अभी भी बेहद कम है। ऐसे में भारतीय कंपनियां भी अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
ब्रांड के लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ईवीट्रिक के प्रबंध निदेशक और संस्थापक, श्री मनोज पाटिल ने पुष्टि की,“भारत में ईवी को अपनाने और इसके स्थानीयकरण दोनों ही दृष्टि से इसे प्रोत्साहन देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। हालांकि, इसके प्रयोग में तेजी लाने के लिए अनुभव और बुनियादी ढांचे की सख्त जरूरत है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ऑटोमेशन एवं मैन्युफैक्चरिंग में अपने दशक भर के अनुभव के साथ पीएपीएल काफी हद तक योगदान दे सकता है। ईवीट्रिकमें हमारा लक्ष्य भारतीय ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराना और ई-मोबिलिटी विजन में योगदान के लिए स्थानीयकरण को बढ़ावा देना है।”