शाहरुख खान की फिल्म Jawan का दूसरा गाना हुआ लीक, नयनतारा के साथ डांस करते आए नजर
बॉलीवुड के किंग खान हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ इस साल की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। अब इसी साल किंग खान की और भी कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली है। इन दिनों शाहरुख खान और नयनतारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का दूसरा गाना लीक हो गया है, जिसमें नयनतारा और शाहरुख खान को साथ में डांस करते हुए देखा जा सकता है।
जवान का दूसरा गाना हुआ लीक
शाहरुख खान की इस फिल्म से आए दिन कुछ न कुछ अपडेट सामने आती रहती है। फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हाल ही में रिलीज हुआ था, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया। अब फिल्म ‘जवान’ के दूसरे गाने की शूटिंग क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस रोमांटिक सॉन्ग की क्लिप देखकर फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेडट में नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान रोमांस करते आए नजर
‘जवान’ के दूसरे गाने का नाम ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’ है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। शाहरुख खान इस गाने में नयनतारा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन फराह खान की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमे वह इंस्ट्रक्शन दे रही हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म ‘जवान’ को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।
स्पेशल अपीयरेंस से होगा धमाल
शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है। ट्रेलर में दीपिका की झलक भी देखने को मिली थी।