पैसों की तंगी से जूझ रहे थे मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई, स्टूडियो में लगाई फांसी
हिंदी सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार की सुबह मुंबई के एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर ली। नितिन एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर व प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुनियाभर में फेमस थे। नितिन देसाई ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड मिला था।
महेश बालदी का बयान
मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आत्महत्या पर कर्जत उरण से विधायक महेश बालदी का बयान सामने आया है। महेश ने कहा, नितिन देसाई ने आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी की। वह काफी दिनों से वह परेशान थे। मेरे चुनाव क्षेत्र में ही उनका स्टूडियो है। उन्होंने कर्मचारियों के वेतन का भी भुगतान नहीं किया था उन्होंने अपनी दिक्कत मुझे बताई थी।
नितिन देसाई खुदकुशी मामला :पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए थे। तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, पर दरवाजा किसी ने नहीं खोला। खिड़की से देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नितिन देसाई की आखिरी पोस्ट
नितिन देसाई ने कुछ दिन पहले पोस्ट कर जानकारी दी थी कि हमेशा की तरह इस साल भी उन्हे पंडाल के डिजाइन का काम बस शुरू करना था।