इंग्लैंड के कप्तान बोले, हम टक्कर नहीं दे पाए अब तक, विराट की टीम जैसी है, वैसा ही खेलेगी
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ तीसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी। लार्ड्स में शानदार खेल दिखाते हुए विराट कोहली की टीम ने 151 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि उनकी टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि कोहली की टीम वैसा ही खेलेगी जैसा खेलती आई है।
रूट ने भारतीय की जमकर तरीफ की उन्होंने कहा कि टीम का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। रूट बोले, उनके पास शानदार आक्रमण है और मैं ये बात कहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में अगर देखें तो कुछ बहुत ही शानदार गेंदबाजी आक्रमण हैं। इनमें से कई को इंग्लिश कंडिशन रास आते हैं और वो इस तरह की स्थिति में तालमेल बिठाने और इसका फायदा उठाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम ने यकीनन बहुत ही अच्छा किया है। हम अब तक उनकी टीम से उस तरह से मुकाबला करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। हमारी टीम रन बनाने के तरीके तलाश रही है जिससे कि उनके उपर दवाब को वापस डाला जा सके। मुझे लगता है कि उनकी जो सबसे अच्छी चीज है वो टीम का संतुलन, उनके पास काफी सारी अलग-अलग अहम पहलू है जिससे एक को आराम मिले तो दूसरा इसे अच्छे से भर देता है।
हम सभी को अपने आप में बहुत ही ज्यादा सक्षम होना पड़ेगा, इतना सक्षम कि हम एक खिलाड़ी के तौर पर कितने अच्छे हो सकते है और एक टीम के तौर पर कितने अच्छे से साथ मिलकर बेहतर नतीजे दे सकते हैं। विराट की टीम तो वैसे ही खेल दिखाएगी जैसा वो खेलती है, मैं तो बस यही चाहता हूं की हमारी टीम मैदान पर जाकर अपना सबसे अच्छा खेल दिखाए।