कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ जारी



जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच शुरू मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी तथा एक स्थानीय आतंकवादी फंसा हुआ है।
कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, “लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। आतंकवादी हैदर पिछले दो साल से अधिक समय से उत्तर कश्मीर में सक्रिय है और कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।”
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि चेयन देवसर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जैसे ही छिपे आतंकवादियाें के ठिकाने की ओर बढ़े तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियार से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी।