एलोन मस्क ने टेस्ला के 4.8 अरब डालर के शेयर बेचे



ट्विटर खरीदने के समझौते के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क ने विद्युत ऑटोमोबाइल कंपनी के 4.8 अरब डालर के शेयर बेच दिए हैं।
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के निदेशक मंडल के इसे 44 अरब डालर में श्री मस्क को बेचने के बाद उद्योगपति ने यह फैसला लिया है।
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को गुरुवार को दी जानकारी के अनुसार, उन्होंने टेस्ला कंपनी के 53 लाख शेयर 905.30 डालर प्रति शेयर के औसत दाम पर बेचे हैं।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार श्री मस्क ने जो शेयर बेचे हैं वे मंगलवार को कारोबार शुरू होने से पहले उनके पास के शेयरों के केवल 3.1 प्रतिशत के बराबर हैं। यदि उन्हें स्टॉक ऑपशन में मिलने वाले शेयर भी जोड़ दे तो बेचे गए शेयर दो प्रतिशत से भी कम हैं।
श्री मस्क ने शेयर गुरुवार को शेयर बेचने के संदर्भ में उनके ट्विटर अकाउंट पर पूछे गए सवाल पर कहा,”आज के बाद टेस्ला को लेकर बिक्री की कोई योजना नहीं हैं।”