एलन मस्क चुने गए ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’, मैग्जीन ने कहा- अंतरिक्ष तक है पहुंच
इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं। मस्क अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, जिसके चलते जनता के बीच उनकी एक अलग पहचान है। एलन मस्क एक बार फिर से लोगों को अपनी ओर ध्यान खीचने में सफल रहे, क्योंकि उन्हें प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के तौर पर चुना गया है। पत्रिका ने मस्क को दूरदर्शी, प्रेरणास्रोत, प्रतिभाशाली और शानदार उद्योपगति करार दिया है।
जानिए कौन हैं एलन मस्क
एलन मस्क अंतरिक्ष अभियान आयोजित करने वाली कंपनी ‘स्पेस-एक्स’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं। मस्क हाल में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हैं। मस्क की इस छलांग में उनकी कंपनी टेस्ला का सबसे बड़ा हाथ है जिसके चलते उनकी कुल संपत्ति लगभग 300 अरब डॉलर को छू गई है। मस्क के पास टेस्ला की लगभग 17 फीसदी हिस्सेदारी है।
टाइम पत्रिका ने वर्ष 2002 में स्पेस-एक्स की स्थापना से लेकर दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी टेस्ला के अलावा वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी ‘सोलरसिटी’ को खड़ा करने में मस्क के प्रयासों का हवाला दिया है।
चार्ल्स लिंडबर्ग बने थे पहला पर्सन आफ द ईयर
मैग्जीन ने पहली बार 1927 में चार्ल्स लिंडबर्ग को अपना पहला पर्सन आफ द ईयर चुना था। चार्ल्स को अटलांटिक के ऊपर से हवाई जहाज उड़ाने की याद में उन्हें इसके लिए चुना गया था। मस्क की तारीफ करते हुए टाइम के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेलसेंथल ने मस्क कहा, ‘इस वक्त पृथ्वी पर या इसके बाहर भी शायद ही कुछ लोग और हों, जिनका प्रभाव एलन मस्क से ज्यादा हो। मस्क की इलेक्टि्रक कार कंपनी टेस्ला दुनिया में सबसे मूल्यवान कार कंपनी है।”
गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन आफ ईयर चुना गया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पूर्व में पर्सन आफ द ईयर चुने जा चुके हैं।