केबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के ग्यारह लोग कोरोना संक्रमित
मथुरा। पंचायत चुनाव का खामियजा यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और उनके परिजनों को भुगतना पड़ गया है मंत्री सहित परिवार के 11 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
प्रदेश के डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं ममता चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि पंचायत चुनाव में वह परिजनों सहित सक्रियता से लगे थे। जिसका खामियाजा मंत्री सहित उनके परिवार को भूगतान पड़ा है