26 November, 2024 (Tuesday)

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ola का जलवा बरकरार, फरवरी में बिकीं 7 हजार यूनिट्स Electric scooters

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश किया और दिसंबर 2021 में स्कूटर की डिलीवरी शुरू की। इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला की डिमांड काफी ज्यादा है यही वजह है कि कंपनी पिछले महीने फरवरी 2022 में 7 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में कामयाब रही। इनमें से 4,000 यूनिट स्कूटर को वाहन पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है, जबकि शेष यूनिट्स का फिलहाल अस्थायी पंजीकरण है।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, ओला ने पिछले महीने बिक्री के लिहाज से एथर 450X जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों को काफी अंतर से पछाड़ दिया। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस जानकारी का खुलासा किया और यह भी बताया कि ओला इलेक्ट्रिक इस महीने देश में 15,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय केवल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं लेकिन खरीद विंडो जल्द ही खुलने की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले सप्ताह तक परचेज विंडो खोल सकती है।

भारत में ओला 2 वेरिएंट में उपलब्ध है ओला एस-1 और ओला एस2 प्रो। Ola S1 Pro में 3.97 kWh का बैटरी पैक है, जो 11 bhp की पॉवर और 58 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर। ओले इलेक्ट्रिक को एक बार चार्ज करने पर 181 किमी तक की राइडिंग रेंज का दावा किया जाता है। ओला एस1 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है और वहीं 3 सेकंड में ये स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सात इंच के टचस्क्रीन डैशबोर्ड, रीयल-टाइम नेविगेशन, टेलीफोनी के लिए वॉयस कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल की पेशकश करने वाले बिल्ट-इन मैप्स जैसे प्रावधानों के साथ पेश किया गया है। इनके साथ, ओला एस 1 प्रो में क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट और लॉक / अनलॉक, हिल-होल्ड कंट्रोल, रिवर्सिंग मोड, जियो-फेंसिंग, बिल्ट-इन स्पीकर और बहुत कुछ फीचर्स दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *