25 November, 2024 (Monday)

निर्वाचन कार्यालय मे चल रही ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

( सिद्धार्थनगर ) जिला  निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम हॉल में चल रही ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी  ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की महत्ता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए हर प्रकार की चूक से बचा जाए।   उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करने पाए।  तथा प्रकाश व्यवस्था को और तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि हॉल मे प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। सीसीटीवी निरन्तर क्रियाशील रहें। कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी जिम्मेदार एवं सक्षम अधिकारी की तैनाती की जाए जो निरन्तर पैनी निगाह रखते हुए ईवीएम की जांच में सक्रिय सहयोग करें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11210 ईवीएम आ चुकीं है, जिसमें वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट शामिल हैं। 18 अक्टूबर 2021 से फर्स्ट लेबल ई0बी0एम0 चेकिंग भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर की देखरेख में किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी सीताराम गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 आर0के0 सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार, निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *