24 November, 2024 (Sunday)

PM मोदी आज बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का करेंगे उद्घाटन, इथेनॉल मिश्रण वाले ईंधन ई20 को भी लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023 ‘ का उद्घाटन करने के साथ पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण की भी शुरुआत करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, छह से आठ फरवरी तक आयोजित हो रहे ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (आईईडब्ल्यू) में प्रधानमंत्री सौर एवं परंपरागत ऊर्जा से चलने वाली एक रसोई प्रणाली को भी लॉन्च करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ भारत के बढ़ते कदम को रेखांकित करने का इरादा है। इस दौरान प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल ई20 भी लॉन्च करेंगे। ई20 पेट्रोल की बिक्री 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 84 खुदरा बिक्री केंद्रों पर होगी।

खास पोशाक ‘अनबॉटल्ड’ लॉन्च करेंगे

सरकार ने वर्ष 2025 तक सिर्फ ई20 पेट्रोल की ही बिक्री का लक्ष्य रखा है। अभी तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल का ही मिश्रण करने की मंजूरी है। सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के माध्यम से पेट्रोल के आयात बिल में कटौती करना चाहती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास पोशाक ‘अनबॉटल्ड’ को भी पेश करेंगे। इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल कर इस पोशाक को तैयार किया है।

कार्यक्रम में दुनियाभर से 30 से ज्यादा मंत्री भाग लेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यह समारोह उन चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए पारंपरिक, गैर-पारंपरिक एनर्जी इंडस्ट्री, सरकारों और शिक्षा जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा। दुनियाभर से इमसें 30 से अधिक मंत्री भाग लेंगे। साथ ही भारत के ऊर्जा भविष्य की चुौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधी, 1000 प्रदर्शक और 500 स्पीकर्स एक साथ होंगे। कार्यक्रम के दौरा पीएम मोदी ग्लोबल ऑयल और ऑयल सीईओ के साथ बातचीत में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *