01 November, 2024 (Friday)

RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 1913 पदों को भरेगा। वहीं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी और 25 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। इन पदों की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

बॉटनी: 70 पद

केमेस्ट्री: 81 पद
मैथ: 53 पद
फिजिक्स: 60 पद
जूलॉजी: 64 पद
ए.बी.एस.टी: 86 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
ई.ए.एफ.एम: 70 पद
जियोलॉजी: 6 पद
लॉ: 25 पद
इकोनॉमिक्स: 103 पद
इंग्लिश: 153 पद
जियोग्राफी: 150 पद
हिंदी: 214 पद
हिस्ट्री: 177 पद
सोशियोलॉजी: 80 पद
फिलॉसफी: 11 पद
पॉलिटिकल साइंस: 181 पद
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 45 पद
संस्कृत: 76 पद
उर्दू: 24 पद
पंजाबी: 1 पद
लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
साइकोलॉजी: 10 पद
राजस्थानी: 6 पद
सिंधी: 3 पद
जैनोलॉजी: 1 पद
गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 1 पद
मिलिट्री: 1 पद
आर्ट हिस्ट्री: 2 पद
म्यूज़ियोलॉजी: 2 पद
ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
म्यूजिक: 18 पद
एप्लाइड आर्ट: 5 पद
पेंटिंग: 5 पद
मूर्तिकला: 4 पद
म्यूजिक तबला: 2 पद
एग्रीकल्चर: 16 पद

योग्यता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफेकशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600/-, ओबीसी/बीसी, एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹400/- है। आवेदन का सुधार शुल्क ₹500/- है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *