01 November, 2024 (Friday)

खुशखबरी! विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए IBPS ने जारी किया नोटिफिकेशन; इस डेट से शुरू हो रहे आवेदन

बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने IBPS क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आज यानी 31 मई को नोटिफेकिशन जारी कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IBPS अधिकारियों (स्केल I, स्केल II और स्केल III) और कार्यालय सहायक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  कल यानी 1 जून  2023 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

लास्ट डेट 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 21 जून 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2023 तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) आयोजित करेगा। जबकि, ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अलग-अलग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

शैक्षिक योग्यता
कार्यालय सहायक (मल्टीपरपज) – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) – उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- II जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) – उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।
ऑफिसर स्केल- II विशेषज्ञ अधिकारी (प्रबंधक) – उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

एज लिमिट
कार्यालय सहायक (मल्टीपरपज) – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिकारी स्केल- I, II और III – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) – उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *