ईडी ने शाओमी इंडिया के बैंक खातों में जमा 5,551.27 करोड़ रुपये जब्त किए
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी शाओमी की भारतीय अनुसंगी कंपनी शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भारत से गैर कानूनी तरीके से धन बाहर भेजने के आरोप में उसकी 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि जब्त की हैं।
ईडी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत की गयी है।
बयान में कहा गया है,’ईडी ने मैसर्स शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में पड़े 5,551.27 करोड़ रुपये की राशियों को भारत से गैर कानूनी तरीके से कंपनी द्वारा देश से बाहर भेजे जाने के संबंध में विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत जब्त किया है।’