टेक्स्ट करना होगा और भी आसान, बिना टाइप किए ऐसे भेजें WhatsApp पर किसी को भी मैसेज
अगर हम आपसे कहें कि आप बिना टाइप किए किसी को भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन संभव है। आज हम आपको इस खबर में Whatsapp की एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी को भी बिना टाइप किए Whatsapp मैसेज भेज सकते हैं। आइए इस खास व्हाट्सएप ट्रिक के बारे में जानते हैं विस्तार से…
ऐसे भेजें बिना टाइप किए WhatsApp मैसेज
- सबसे पहले उस यूजर का व्हाट्सएप चैट बॉक्स ओपन करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते है
- की-बोर्ड ओपन करें। यहां आपको ऊपर की ओर एक माइक्रोफोन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
- इतना करते ही माइक एक्टिवेट हो जाएगा
- यहां आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं, वह बोल दें। आपका बोला हुआ मैसेज सेंड बॉक्स में लिखा दिखाई देगा
- अब सेंड बटन दबाकर मैसेज भेज दें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने कुछ समय पहले म्यूट वीडियो फीचर जारी किया था। इस फीचर की खासियत है कि यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं। यानी जब दूसरे यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उसे वीडियो कोई आवाज सुनाई नहीं देगी। वहीं, कंपनी का मानना है इस फीचर से सभी यूजर्स को बहुत फायदा होगा।