मिजोरम में आया भूकंप, अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
मिजोरम में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिजोरम में भूकंप आज सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार भूकंप का केंद्र चम्फाई से 151 किलोमीटर दूर था और जमीन से इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। वहीं इसका साथ ही आज मिजोरम से हजारों किलोमीटर दूर अफगानिस्तान में भी धरती कांपी है। आज सुबह स्थानीय समय अनुसार 8 बजकर 23 मिनट पर वहां भी भूकंप आया है। ये भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।
उत्तरकाशी में भी कांपी थी धरती
वहीं 4 दिन पहले उत्तरकाशी जिले में भी सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप इतना जोरदार था कि घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 6 अप्रैल को सुबह 05:40 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई जिसका केंद्र उत्तरकाशी था। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किमी नीचे रही। उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन उसके झटके जोरदार महसूस किए गए और भय के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जिले में कहीं से किसी जनहानि या अन्य प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।