राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज आ सकता है फैसला, मोदी सरनेम पर की थी विवादित टिप्पणी
गुजरात की सूरत सेशंस कोर्ट आज राहुल गांधी के एक बयान को लेकर फैसला सुनाने वाली है। मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी पर चल रहे मानहानि मामले में आज फैसला आ सकता है। राहुल गांधी आज कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके लिए वो आज सुबह 10 बजे सूरत पहुंचने वाले हैं। बता दें कि 2019 की एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले तीन बार सूरत की कोर्ट में हाज़िर हो चुके हैं। हालांकि राहुल गांधी ने कोर्ट के अंदर अपने बयान में कहा था कि वो खुद पर लगे आरोप से इनकार करते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने चुनावी रैली में ऐसा कहा था, ये उन्हें याद नहीं है।