28 November, 2024 (Thursday)

Ducati ने लॉन्च की Scrambler Desert Sled Fasthouse धांसू बाइक, कीमत 10.99 लाख रूपये

इटैलियन सुपरबाइक कंपनी Ducati ने सोमवार को भारत में अपनी लिमिटेड एडिशन Scrambler Desert Sled Fasthouse मोटरसाइकिल लॉन्च किया। कंपनी का कहना है कि वह इस लिमिटेड एडिशन को केवल 800 यूनिट ही बनाएंगे। नई बाइक की देश में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये होगी।

Ducati इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह बाइक Ducati Scrambler औक अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड Fasthouse के बीच के सहयोग का जश्न मनाने के लिए लॉन्च किया जा रहा है। Scrambler Desert Sled Fasthouse बाइक में 803cc इंजन लगा हुआ है।

कंपनी ने कहा, इस स्पेशल एडिशन को वैश्विक स्तर पर केवल 800 यूनिट बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “ स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस ( Scrambler Desert SledFasthouse) बाइक ऑफ-रोड़ बाइक के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है और भारत के लोग ये बात अच्छी तरह जानते हैं।’’

Ducati India के एमडी, बिपुल चंद्रा ने कहा, “फास्टहाउस में एक हाल के दिनों में बिल्कुल अलग दिखने वाला स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज लीवर है और यह सबसे शानदार डेजर्ट मशीन है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में सिर्फ 800 लोग ही इस Ducati Scrambler Desert Sled को खरीद पाएंगे।”

कंपनी ने बिना अधिक जानकारी को जाहिर किए बताया कि इंडिया में आए सभी गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है और बाइक की डिलीवरी सोमवार से शुरू होगी।

आपको बता दें, इससे पहले Ducati ने BS6 Ducati Desert Sled और Scrambler NightShift को भारत में लॉन्च की थी। जिनकी कीमत क्रमश 10.89 लाख और 9.8 लाख रुपये थी। Ducati Scrambler Nightshift कैफे रेसर स्टाइल के साथ एक टूरिंग मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया था, वहीं डेजर्ट स्लेज Scrambler रेंज को ऑफ-रोड बाइक की तरह।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि BS6 डेजर्ट स्लेज पुराने BS4 मॉडल की तुलना में काफी महंगी है। BS4 डेजर्ट स्लेज को 2019 में 9.93 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया था। वहीं Nightshift बीएस4 स्क्रैम्बलर कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *