23 November, 2024 (Saturday)

डीयू ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, 22 नवंबर से UG और 1 दिसंबर से शुरू होंगी PG फर्स्ट ईयर की कक्षाएं

डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार अंडरग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होंगी। वहीं पोस्टग्रेजुएशन की पहले साल की कक्षाएं एक महीने बाद यानी कि 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होंगी। डीयू शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, यूजी छात्रों के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले साल 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं कैलेंडर के अनुसार प्रारंभिक अवकाश 11 मार्च से 20 मार्च 2022 तक होगा। इसके बाद दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी और परीक्षाएं अगले साल 5 अगस्त से 22 अगस्त तक होंगी। यूजी छात्रों के लिए अगला यानी कि सेकेंड ईयर 26 अगस्त, 2022 से शुरू होगा।

डीयू पीजी एकेडिमक कैलेंडर के मुताबिक पीजी छात्रों के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षा अगले साल 30 मार्च और 12 अप्रैल को होगीं। इसके बाद स्टूडेंट्स को प्रारंभिक ब्रेक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 मार्च से 29 मार्च 2022 के बीच होंगी। वहीं दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके बाद परीक्षाएं अगले साल 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होंगी। यूजी छात्रों के लिए अगला शैक्षणिक सत्र 26 अगस्त, 2022 से शुरू होगा।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय ने हाल ही में यानी कि सोमवार, 8 नवंबर को अपनी पांचवीं यूजी कट-ऑफ सूची जारी की थी। इसके साथ ही दिल्ली के डीयू नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (Non Collegiate Women’s Education Board, NCWEB) ने भी हाल ही में दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत बीए, बीकॉम जैसे कोर्सेज के लिए कुछ कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं।

वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, परिसर को फिर से खोलने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जब तक डीडीएमए 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति नहीं देता, तब तक इसे फिर से नहीं खोला जा सकता है। वहीं जब तक डीडीएमए 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति नहीं देता, तब तक हम फिर से कैसे खुल सकते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *